Tuesday, December 1, 2009

कभी तो मुड के देखो
खूबसूरत यादों के जंगल में
तुमको शायद आज भी कोई मिल जाये
सिर्फ तुम्हारा इंतज़ार करते हुये

कभी तो मुड़ के देखो
अहसास करने के लिये
कि यादें अभी भी धुंधली
नहीं पड़ी हैं
कोई उन्हें आज भी जिंदा रखे है
सिर्फ तुम्हारे लिए

कभी तो मुड़ के देखो
अहसास करो
कि किसी ने समय को
रोक दिया है
सिर्फ तुम्हारे लिये

कभी तो मुड़ के देखो
महसूस करने के लिये
कि निशब्द एक दिल धड़क रहा है
सिर्फ तुम्हारे लिए

मुड़ के देखो कभी
क्योंकि कोई चाहता है
कि
तुम मुड़ के देखो....

No comments:

Post a Comment